Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाDistrict Election Officer Inspects Voter Registration and List Revision

बांदा में बूथों में घूम-घूमकर मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और मतदाता सूची में संशोधन के लिए मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के नये मतदाताओं के फॉर्म-6 भराने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 24 Nov 2024 11:21 PM
share Share

जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और मतदाता सूची में नाम संशोधन के अन्तर्गत मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पुलिस लाइन, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज तथा अन्य मतदान केन्द्र गए। मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य के अन्तर्गत बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पुलिस लाइन का निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभा सदर के निर्वाचक नामावली के भाग संख्या 19 से 22 तक के बीएलओ को बचे हुए मतदाताओं एवं नए मतदाता जिनकी आयु 18 साल से अधिक हो गई है, उनके फॉर्म -6 प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित बीएलओ प्रभात, प्रशांत तथा जागृति से 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं का फार्म-6 भराकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली। फॉर्म सही ढंग से भराकर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। फार्म- 8 के अन्तर्गत नाम संशोधन के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर-81 से बूथ संख्या 90 का निरीक्षण किया। बीएलओ से प्राप्त हो रहे फार्म-6,7 व 8 के सम्बन्ध में जानकारी ली। निर्देशित किया कि जिन 18 वर्ष आयु से अधिक मतदाताओं एवं ऐसे नागरिक जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों। उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह अपना नाम फार्म-6 भराकर एवं आवश्यक प्रपत्र एकत्र करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने भरे हुए फार्म में फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के पूर्ण अभिलेखों को चेक करते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को आयोग द्वारा निर्धारित फार्म-7 तथा फार्म-8 में मतदाता सूची में नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन तथा सिफ्टेड मतदाताओं के संशोधन आदि की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एसडीएम अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें