Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाDistrict Development Coordination Meeting Focuses on Infrastructure and Agricultural Improvements

बांदा में नहर पटरी की निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला पर अतिक्रमण रोकें

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसदों ने सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति, और विद्युत समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। पीएम आवास योजना के तहत पात्रों की पहचान और जैविक खेती के लिए कलस्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 10:48 PM
share Share

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल की अध्यक्षता में हुई। सांसद हमीरपुर-महोबा अजेन्द्र सिंह लोधी, जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। सांसद बांदा-चित्रकूट ने माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम किये जाने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों गड्ढामुक्त और विशेष मरम्मत के कार्यों की समीक्षा की। कराये गये कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने, बांदा से बबेरू मार्ग के अवशेष कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। तिन्दवारी एवं बबेरू मार्ग की सड़क मरम्मत का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। बेर्रांव से परसौली मार्ग, मियां बरौली से औगासी मझिला तथा परसौली-कमासिन सिकरी मार्ग मरम्मत कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों के किनारे भूमि का चिह्नांकन करते बोर्ड लगाये जायें, जिससे लोग सरकारी भूमि पर मकान न बनायें। जल-जीवन मिशन कार्य के अन्तर्गत तोड़ी गयी सड़कों को गुणवत्ता के साथ दिसम्बर तक मरम्मत कराये जाने तथा गांवों में जलापूर्ति के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के पात्रों को चिन्हांकित कर गरीब एवं पात्रों को पारिदर्शिता से आवासों को दिलाये जाने के निर्देश दिये।

कमासिन और तिंदवारी में विद्युत समस्या का करें निस्तारण

उन्होंने कमासिन में विद्युत आपूर्ति की समस्या का निस्तारण किये जाने और तिन्दवारी में विद्युत लोड को अलग फीडर में किये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। अतर्रा एवं मर्का रोड में जल निकासी के लिए आवश्यक कार्य को कराये जाने के निर्देश ईओ नपं बबेरू को दिए। तिन्दवारी में महिला शौचालय का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। किसानों के लिए पर्याप्त खाद्य एवं बीज की उपलब्धता रखने तथा सहकारी समितियों से बीज वितरण का कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जैविक खेती के लिए जनपद में 70 कलस्टरों का चयन 50-50 एकड़ की भूमि में बनाये गये हैं। खाद्य की उपलब्धता की जा रही है। इसके साथ ही आठ हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है। लघु सिंचाई विभाग के निर्माण किये जा रहे 18 तालाब एवं चेकडैम निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने तथा सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

मनरेगा की कार्ययोजना में जनप्रतिनिधियों से करें विचार-विमर्श

उन्होंने पंचायतराज विभाग के निर्माणाधीन सात जनसेवा केन्द्र, दो पीएलसी एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियंता लघुडाल नहर खण्ड को गुणापम्प कैनाल की लाइनिंग के कार्य को कराये जाने के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत कराये जाने को शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। कहा कि मनरेगा की कार्ययोजना बनाते समय ब्लाकवार जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें