Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाDhanush Yagya Performance Enthralls Audience at Tindwari Ramleela

बांदा में सीता स्वयंवर की लीला में धुनष टूटते ही गूंजा जयश्रीराम

तिंदवारी में रामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ लीला का मंचन हुआ। जनक विलाप सुनकर दर्शक भावुक हो गए। रावण और बाणासुर के संवाद ने रोमांच बढ़ाया। सीता स्वयंबर में नगर और गांवों से भीड़ जुटी। राम ने शिव धनुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 6 Oct 2024 11:08 PM
share Share

तिंदवारी कस्बे में आयोजित की जा रही रामलीला के तीसरे दिवस शनिवार को रात्रि में धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। जहां जनक विलाप सुनकर सभी की आंखे नम हो गईं।वहीं रावण,बाणासुर संवाद तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद ने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सीता स्वयंबर की लीला को देखने नगर तथा आस पास के गांवों से लीला प्रेमियों की भीड़ जुटी। राम और लक्ष्मण द्वारा संध्या वंदन से लीला प्रारंभ हुई। राजा जनक ने भगवान शिव का धनुष तोड़ने वाले के साथ अपनी पुत्री सीता का विवाह करने की प्रतीज्ञा के साथ सीता स्वयंबर का आयोजन किया।नव रस की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं रावण बाणासुर संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कौमिक कलाकार अनू दीक्षित जहानाबाद ने पेटू राजा का किरदार पेश कर सभी को लोट पोट कर दिया।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष अजगव को तोड़ दिया। धनुष टूटते ही पूरा पंडाल प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।इस अवसर पर कमेटी प्रबन्धक आनंद स्वरूप द्विवेदी,अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा,महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता,मुख्य सचेतक हरवंश श्रीवास्तव,राजन गुप्ता,धीरज गुप्ता आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें