स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्थाओं की मांग
सपा के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पत्र भेजा लॉकडाउन के कारण किसान, मजदूर, बेसहारा की समस्याओं को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। इसके साथ मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत...
सपा के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पत्र भेजा लॉकडाउन के कारण किसान, मजदूर, बेसहारा की समस्याओं को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। इसके साथ मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त इंतजाम करवाए जाने की भी मांग की है।
पत्र में कहा गया महानगरों से लौटने वाले करीब आठ हजार मजदूरों को कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इंटर कॉलेजों व अन्य भवनों में क्वारंटीन सेंटर बनाकर रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिंदवारी, बडोखर खुर्द, तथा सादीमदनपुर के एक क्वारंटीन सेंटर में एक एक कक्ष में 30 से 40 लोगों को रखा गया है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं रखा गया। साथ ही आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं। आरोप लगाया कि जो क्वारंटीन सेंटर ग्राम स्तर पर बनाए गए हैं, वहां पर पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। ज्यादातर लोग खेतिहर मजदूर हैं। उनकी मांग है कि चिकित्सीय परीक्षण कराकर फसल काटने का मौका दिया जाए। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। सभी रजिस्टर्ड मनरेगा मजदूरों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।