मिट्टी का तेल डालकर जलाने का बहू ने लगाया आरोप
कमासिन में एक महिला को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। पीड़िता ने आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पीड़िता का कहना है कि थाना प्रभारी...
कमासिन में एक महिला को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। पीड़िता ने आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पीड़िता का कहना है कि थाना प्रभारी मेडिकल के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रहे हैं।
थानाक्षेत्र निवासी पीड़ित महिला के मुताबिक रविवार को सुबह दस बजे घर का कामकाज कर रही थी। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के सात-आठ लोगों ने घेर लिया। गालीगलौज करते हुए लात-घूसों से मारने-पीटने लगे। विरोध पर जान से मारने की नीयत से शरीर पर मिट्टी का तेल फेंककर आग लगा दी। कपड़ों में लगी किसी तरह बुझाते हुए बाहर को भागी तो जान बच पाई। आग से पैर बुरी तरह झुलस गए। दिन में ही मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची तो वहां बोला गया कि पहले मेडिकल होगा। इसके बाद रिपोर्ट लिखी जाएगी। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।