Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsDalit Girl Raped and Forced Abortion in Banda Village FIR Against Three Accused

दलित किशोरी से बलात्कार पर प्रधान ने कराया गर्भपात

Banda News - -फतेहगंज थानाक्षेत्र के बघेलावारी गांव की गोशाला में करती थी काम दलित किशोरी से बलात्कार पर प्रधान ने कराया गर्भपातदलित किशोरी से बलात्कार पर प्रधान न

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 6 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
दलित किशोरी से बलात्कार पर प्रधान ने कराया गर्भपात

-फतेहगंज थानाक्षेत्र के बघेलावारी गांव की गोशाला में करती थी काम -पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बांदा। संवाददाता

गोशाला में दलित किशोरी के तमंचा लगाकर उससे बलात्कार किया गया। पीड़िता के गर्भवती होने पर गांव के प्रधान ने उसे धमकाते हुए जबरन गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया। मामले में दुष्कर्म करनेवाले आरोपित, गांव के प्रधान और धमकानेवाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

फतेहगंज थानाक्षेत्र एक गांव निवासी 14 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक, बघेलावारी गांव की गोशाला में गोबर उठाने, गायों को चारा और पानी देने का काम करती थी। गोशाला में राजाराम और उनकी पत्नी प्रेमा भी काम करती है। राजाराम के भाई राजाभइया ने गोशाला में तमंचा छाती पर लगाकर गोली मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। धमकाया कि परिवार से बताया तो तुम्हें और पूरे परिवार को गोली मार देगा। पीड़िता के गर्भवती होने पर गांव के प्रधान बृजेश पुत्र चुनकावन ने गौशाला में गर्भपात की गोली जबरन खिलाई। धमकी दी कि किसी को मत बताना। पीड़िता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

भाई ने जबरन शादी की दी धमकी

पीड़िता के मुताबिक, प्रधान का रिश्ते में भाई पचुवा पुत्र बदलुवा ने गांव के में तमाम लोगों के सामने धमकाया कि जबरन से शादी करेगा। कोई दूसरा व्यक्ति शादी करेगा तो दारू-मुर्गा खिलाकर गांव से उठवाकर जंगल में ले जाकर गोली मार दूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें