Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाCyber Fraud Victims Reclaim 2 38 Lakh as Police Act

साइबर ठगी के शिकार हुए तीन पीड़ितों के 2.38 लाख वापस

बांदा। संवाददाता साइबर ठगी का शिकार हुए तीन पीड़ितों के 2.38 लाख रुपये वापस

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 19 Sep 2024 01:19 PM
share Share

बांदा। संवाददाता साइबर ठगी का शिकार हुए तीन पीड़ितों के 2.38 लाख रुपये वापस कराए गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो पीड़ितों के कुल 222497 रुपये वापस कराए। वहीं, थाना बबेरू की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने एक व्यक्ति के 15700 रुपये वापस कराए।

जसपुरा क्षेत्र के रहनेवाले अरविन्द कुमार ने शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था कि ऑनलाइन मार्केटिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने धोखे से उनके खाते की जानकारी करके साइबर ठगी कर ली। पीड़ित के 192498 रुपये वापस कराए गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहनेवाले कुलदीप ने शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था कि ऑनलाइन साइट पर सस्ते कपड़ों की खरीददारी के समय भेजे गये अंजान लिंक पर क्लिक करने की वजह से साइबर ठगों ने खाते से 37600 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित के 29999 रुपये वापस कराए गए। शेष धनराशि की रिकवरी के प्रयास किये जा रहे हैं। थाना बबेरू क्षेत्र के कस्बा बबेरू के रहनेवाले शिवम त्रिपाठी पुत्र मोहन ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि जॉब दिलाने के नाम पर पेटीएम के माध्यम से उसके साथ 15700 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है। थाना बबेरू साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की पूरी धनराशि वापस कराई।

साइबर ठगी से ऐसे बचें

साइबर थाना प्रभारी ने लोगों को सलाह दी कि साइबर ठगी से बचने के लिए पिन, ओटीपी आदि किसी से शेयर न करें। किसी अनजान लिंक को ओपेन न करें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी शिकायत तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें