Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाCorruption in PM Housing Scheme Unqualified Names Listed in Banda District

बांदा में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार हावी, उठी जांच की मांग

बांदा में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्रों के नाम सूची में शामिल किए जा रहे हैं। जदयू की महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 19 Sep 2024 03:19 AM
share Share

बांदा। प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है। जिला के नौकरशाहों के रूचि न रखने की वजह से ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत मित्र की मिलीभगत से बनाई जा रही सूची में अधिकांश अपात्रों के नाम शामिल हैं। सीधे-साधे अशिक्षित ग्रामीणों से रिश्वत लेकर सूची बनाई जा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके। यह मांग जदयू की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने की। डीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपे पत्र में बताया कि सूची बनाने मे इन्ही लोगों को सर्वअधिकार प्राप्त है। जिले का प्रशासन कोई दखल नहीं देता। इस कार्यवाही का सबसे दुखद पहलू यह है कि उक्त काम सम्पादित होते ही शासन की ओर से साइड बन्द कर दी जाती है परिणामस्वरूप किसी भी शिकायत या सबूतों का औचित्य ही खत्म हो जाता है। सुनने लिखने व पढने मे बात छोटी लगती है, लेकिन बात बड़ी इसलिए है कि आपके पदनाम से जुड़ी हुई है और देश के निहायत गरीब लोगों के लिए योजना है। अपात्रों का पात्र और पात्रों को अपात्र करना ऐसा लगता है कि यह अक्षम्य अपराध होना चाहिये। मांग की कि प्रकरण पर खुली मीटिंग बुलाकर समाजसेवी, जनपक्षघर लोगों के हस्तक्षेप की व्यवस्था के साथ जिले स्तर के अधिकारी की मानीटरिंग कराकर सूची को अन्तिम रूप दिया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें