सूना पड़ा गांव का पंचायत भवन, नहीं नजर आते प्रधान व सचिव
Banda News - बांदा के अतर्रा तहसील के गजपतिपुर खुर्द ग्राम पंचायत भवन में प्रधान और सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर भ्रष्टाचार के आरोप...
बांदा। अतर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गजपतिपुर खुर्द का पंचायत भवन वर्तमान समय में सन्नाटे में डूबा हुआ है। यहां पर प्रधान और सचिव के न बैठने से ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के कार्यों के लिए जिला मुख्यालय की शरण लेनी पड़ रही है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है। कार्रवाई की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत का सचिवालय प्राय: बंद पड़ा रहता है। यहां पर न तो ग्राम प्रधान बैठते है और न ही सचिव। इससे ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। धन व समय की बर्बादी का दंश भी झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा शपथ पत्र के साथ आयुक्त अजीत कुमार से अपनी पीड़ा बताई गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।