किशोरी सहित 25 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बांदा में शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोरी सहित 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा केस फुटकुआं इलाके के रहे। यहां से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 25 Sep 2020 10:34 PM
share Share

बांदा में शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोरी सहित 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा केस फुटकुआं इलाके के रहे। यहां से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।

जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के साथ युद्धस्तर पर जांचें हो रही हैं। शुक्रवार को जिलेभर में 1851 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। आरटीपीसीआर से 11 और 14 लोगों की एंटीजन किट से जांच की रिपोर्ट थी। जिला अस्पताल और पुलिस लाइन से एक-एक संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस फुटकुआं से रहे। इसके अलावा जवाहरनगर, अलीगंज, कालूकुआं, पुरानी पुलिस लाइन, गुलाबबाग, मनोहरीगंज, डिगवट, छावनी, सिंधनकला, कमासिन और बासी इलाके में भी संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जिले में 34 कंटेनमेंट जोन हैं। सभी जगह कोरोना संक्रमण की रोकथाम को दवा बंटवाई जा रही है। पहले, सातवें, नौवें और 30वें दिन गोली खानी होती है। ये दवा संक्रमण से बचाव में काफी कारगर है। दवा मुफ्त बंटवाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें