कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण, 14 और मरीज मिले
Banda News - कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 480 हो गई है। अब शहर के कई मोहल्लों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। 14 मरीजों में तीन गांव के हैं। बाकी...
कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 480 हो गई है। अब शहर के कई मोहल्लों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। 14 मरीजों में तीन गांव के हैं। बाकी शहरी इलाकों के हैं।
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि गुरुवार को शहर के कई मोहल्लों में कोराना संक्रमित मिले हैं। तीन आरटीपीसीआर व चखर ट्रूनेट तथा सात एंटीजन जांच में सामने आए हैं। शहर के छावनी, जरैली कोठी , मर्दननाका, जवाहर नगर, कालू कुआं, शंकर नगर में मरीज मिले हैं। इसके अलावा जौरही, महोखर में एक एक तथा बरगहनी में दो संक्रमित मिले हैं। उधर, शहर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को लेकर कमिश्नर ने मोहल्लों में सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस कार्यालय 48 घंटे के लिए सील किया गया है। अगर सब ठीक रहा तो शुक्रवार को यह दफ्तर खुलेगा। कमिश्नर ने कहा कि रोजाना एक हजार एंटीजन टेस्ट होने चाहिए। अब तक कुल कुल 34980 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 480 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कंट्रोल रूम से कांटैक्ट ट्रेस कर 3747 लोगों को जांच कराई गई। मेडिकल कॉलेज में गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। इस समय अस्पताल में 25 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। इनमें एक बांदा के कोरोना संक्रमित की हालत नाजुक है। कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी कैसर अस्पताल में उसे भर्ती नहीं कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित प्रसूता भी भर्ती है। हालांकि उसका नवजात बच्चा निगेटिव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।