Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाContract Termination of Bus Drivers for Drunken Driving in Banda

बांदा में नशे में बस दौड़ाने पर एक और आपराधिक छवि के दो की संविदा समाप्त

बांदा रोडवेज डिपो के एआरएम ने नशे में बस चलाने के कारण तीन संविदा चालकों की संविदा समाप्त की। राजू कुशवाहा का श्वांस परीक्षण में 82 एमजी अल्कोहल पाया गया। अन्य दो चालकों के खिलाफ भी पुराने अपराधों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 21 Nov 2024 11:18 PM
share Share

नशे में रोडवेज बस दौड़ाने पर एक और आपराधिक छवि के दो चालकों की संविदा समाप्त की गई। कार्रवाई बांदा रोडवेज डिपो एआरएम ने की। एआरएम मुकेश बाबू गुप्ता ने बताया कि अनुशासनहीनता पाए जाने पर तीन संविदा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संविदा समाप्त की गई है। संविदा चालक राजू कुशवाहा पुत्र रामऔतार निवासी अतर्रा 30 सितंबर की शाम करीब सवा पांच बजे बस संख्या यूपी-78-जेटी-5194 में 37 सवारियां लेकर बांदा से कानपुर जा रहा था। जमालपुर में यातायात निरीक्षक मान सिंह, सतेंद्र सिंह व सहायक यातायात निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सवारियों के टिकट के साथ बस चालक का श्वांस परीक्षण कर अल्कोहल की जांच की। जांच में 82 एमजी अल्कोहल पाया गया। इसकी सूचना पर चालक को तत्काल रूटऑफ कर संचालन कार्य से विरत करते हुए दूसरे चालक के साथ बस को रवाना किया गया। जांच करते हुए 19 नवंबर को चालक की जमा प्रतिभूति राशि जब्त करते हुए संविदा समाप्त की कार्रवाई की गई। वहीं, 12 सितंबर को कानुपर में संविदा चालकों की हुई भर्ती के द्वितीय परीक्षण में पास होने के बाद संविदा चालक किशन कुमार पुत्र कुबेर निवासी जौरही व इंद्रजीत सिंह पुत्र गोवर्धन निवासी अधांव के सत्यापन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। 25 अक्तूबर को पुलिस सत्यापन रिपोर्ट आने पर दोनों संविदा चालकों के विरुध मारपीट व एक्सीडेंट के मुकदमे दर्ज पाए गए। जिसकों ध्यान में रखते हुए 18 नवंबर को दोनों चालकों की प्रतिभूति राशि जमा करते हुए दोनों के खिलाफ संविदा समाप्त की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें