बांदा में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू
Banda News - सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने वार्षिक खेल महोत्सव 'पेस' का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और इंडोर...
सर्वांगीण विकास के बिना जीवन अधूरा रहता है। सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। स्वस्थ रहने के लिए भी खेल एवं व्यायाम का निरंतर अभ्यास जरूरी है। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखें। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लें। उक्त बातें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने वार्षिक खेल महोत्सव 'पेस' का शुभारंभ करते हुए कही। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति रही। तीन दिवसीय पेस में एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और इंडोर गेम्स सहित विभिन्न खेल आयोजित होंगे। एक प्रतिभागी ने कहा, पेस सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अपने साथियों के साथ जुड़ने और जीवनभर यादगार अनुभव बनाने का एक मौका है। इस दौरान प्रमुख डॉ. विभाष यादव, सौरव त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र बादल, सर्वेश कुमार, डॉ. सिद्धार्थ अरजरिया, आशीष त्रिपाठी, अंकुश, दीप सिंह, गुरु शरण, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।