आज तीसरी बार बांदा आएंगे सीएम
बांदा। निज संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को तीसरी बार...
बांदा। निज संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को तीसरी बार जनपद आगमन होगा। इससे पहले 2019 में वह यहां आए और तिंदवारी की गौशाला में बछडे़ को गुड़ चना खिलाया, लेकिन उसने नहीं खाया, तब सीएम का जवाब था कि इससे पहले कभी खिलाया। जिससे कई जिम्मेदारों की घिग्गी बंध गई थी। सीएम का यह अंदाज काफी चर्चा में भी रहा था।
सीएम का हेलीकॉप्टर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे यहां पुलिस लाइन में लैंड करेगा। इससे पहले सीएम 20 मई 2017 को यहां आए थे। इसी तरह 8 दिसंबर 2019 को वह यहां जिले के तिंदवारी स्थित एक कालेज परिसर में आए थे। इसके बाद उन्होंने गौशाला का निरीक्षण भी किया था। जिससे अधिकारियों ने गौशाला का कायाकल्प तो किया ही था। यहां गाय और बछड़ों को साबुन और शैंपू तक से नहलाया गया था। लेकिन इस सब की पोल उस समय खुल गई जब सीएम ने गौशाला में पहुंचकर गाय और बछडे़ का पूजन किया। इसके बाद बछडे़ को दुलराते हुए गुड़ और चना खिलाने का प्रयास किया था, लेकिन उसके मुंह फेर लेने पर सीएम बोले कि कभी इससे पहले खिलाया है। जिससे कई अधिकारियों की घिग्घी बंध गई थी। कुछ भी हो लेकिन सीएम का यह लहजा लोगों में खासा चर्चा का विषय बना रहा। एक बार फिर मंगलवार को मुख्यमंत्री आ रहे हैं अब देखना यह है कि इस बार उनका कौन सा अंदाज जनता को अपनी ओर खींचता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।