Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाClaimants at the counter open for the sale of nomination papers in the holiday

अवकाश में नामांकन पत्रों की बिक्री को काउंटर खुले पर दावेदार कम पहुंचे

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता अवकाश के दिन नामांकन पत्र बिक्री के काउंटर खुले। सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 4 April 2021 10:11 PM
share Share

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता

अवकाश के दिन नामांकन पत्र बिक्री के काउंटर खुले। सबसे ज्यादा प्रधान पद के 27, जिला पंचायत सदस्य पद के 8, सदस्य ग्राम पंचायत पद के 8 और सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के कुल 3 नामांकन पत्र बिके।

रविवार को अवकाश के बावजूद नामांकन पत्र बिक्री को काउंटर खोले गए। लेकिन दावेदारों की भीड़ नहीं रही। चुनाव के शोर के मुकाबले नाममात्र दावेदार नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। बड़ोखरखुर्द ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक, महुआ ब्लॉक में सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए आठ, प्रधान पद के 24, सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के तीन नामांकन पत्र बिके। बबेरू ब्लॉक में सिर्फ जिला पंचायत पद के लिए एक नामांकन पत्र बिका। कमासिन में किसी भी पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हुई। जसपुरा और बिसंडा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र बिके। तिंदवारी ब्लॉक में किसी भी पद का नामांकन पत्र खरीदने कोई भी दावेदार नहीं पहुंचा। नरैनी ब्लॉक में प्रधान पद के तीन और जिला पंचायत पद के दो नामांकन पत्र बिके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें