Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsChild Abduction Gang in Banda Children Forced into Transgender Transition

अतर्रा में बच्चों को किन्नर बनानेवाला गैंग सक्रिय

Banda News - बांदा में एक गिरोह बच्चों को अगवा कर किन्नर बनाने का काम कर रहा है। यह गिरोह अतर्रा से संचालित है और बच्चों को बंधक बना कर उनकी पिटाई कर हार्मोन परिवर्तन के इंजेक्शन देता है। शिकायतकर्ता ने एएसपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 8 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

बांदा। संवाददाता जनपद में बच्चों को अगवाकर किन्नर बनाया जा रहा है। यह गिरोह अतर्रा से संचालित है। गिरोह बच्चों को एक कमरे में बंधक बनाए हैं। उनकी पिटाई कर हार्मोन परिवर्तन के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। कानपुर ले जाकर ऑपरेशन करा किन्नर बनाया जाता है। मामले से जुड़ा वीडियो सहित शिकायती पत्र एएसपी को दिया गया।

जेडीयू सेवादल जासमीन ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बच्चों को अगवाकर किन्नर बनानेवाला गैंग अतर्रा में सक्रिय है। बहुत से बच्चों को बंधक बनाकर कानपुर ले जाकर उन्हें किन्नर बनाया जा चुका है। बंधक बनाए गए बच्चों को हार्मोन परिवर्तन के लिए इंजेक्शन दिए जाते हैं। इसके बाद उनसे वसूली कराई जाती है। बच्चों को एक कमरे में बंधक बनाए और उनकी पिटाई करते हुए वीडियो भी एएसपी को सौंपा। आरोप लगाया कि यह जानकारी अतर्रा थानाध्यक्ष को दी गई तो वह झूठा साबित करने पर तुले हैं। यदि गैंग के साथ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं, एएसपी के समझ अतर्रा के एक युवक को पेश किया। युवक ने बताया कि उसे भी गैंग ने बंधक बनाया था। उसे किन्नर बनवाने के लिए कान´पुर ले जानेवाले थे। इससे पहले आरोपितों के चंगुल में भाग निकलने में कामयाब रहा। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह खुद भी किन्नर है। उसका बचपन का नाम नौशाद अली है। उसे भी ऐसे ही गिरोह के सदस्यों ने किन्नर बनाया। अब और बच्चों की जिंदगी खराब नहीं होने देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें