अवकाश से फीका रहा उत्सव, 47 प्रतिशत लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच बचाव के लिए आयोजित टीका...
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच बचाव के लिए आयोजित टीका उत्सव रविवार का अवकाश होने की वजह से फीका रहा। जिले में 4000 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य था। शाम पांच बजे तक 47 प्रतिशत लाभार्थी ही टीकाकरण को आगे आए।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जिले में 12 सेंटर के 60 सत्र में वैक्सीनेशन का आयोजन हुआ। शाम पांच बजे तक लक्ष्य के सापेक्ष 1894 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया। कुल 210 वायल खर्च हुईं। वहीं, 10 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज रही। बताया कि जिले में रविवार को कोविडशील्ड की 17 हजार और डोज आई है। जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जिला अस्पताल में दो दिन नेट समस्या के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ था। जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए चार सत्र आयोजित किए गए थे। 360 का लक्ष्य रहा। यहां दोपहर एक बजे तक 90 से ज्यादा लाभार्थी वैक्सीनेशन करा चुके थे। शाम पांच बजे तक 331 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया, जोकि लक्ष्य का 95 प्रतिशत रहा। यहां 35 वायल प्रयोग की गई। पांच प्रतिशत वैक्सीन वेस्ट गई। बबेरू में वैक्सीनेशन के 12 सत्र आयोजित किए गए थे। 700 लाभार्थियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था। यहां दोपहर सवा दो बजे तक 17 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया। शाम पांच बजे तक सभी सत्र में 111 लाभार्थी वैक्सीनेशन को सामने आए। जोकि लक्ष्य का 16 प्रतिशत रहा। यहां 16 वायल खर्च हुई, जबकि 31 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज गई। अतर्रा में वैक्सीनेशन को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। अपराह्न तीन बजे यहां सबसे ज्यादा महिलाएं ही वैक्सीनेशन को मौजूद रहीं। 68 लाभार्थी सवा तीन बजे तक वैक्सीन लगा चुके थे। यहां का लक्ष्य 100 लाभार्थियों का रहा। शाम पांच बजे तक 70 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। सात वायल खर्च हुई। वेस्टेज एक भी प्रतिशत नहीं रही। जिले में सबसे कम वैक्सीनेशन तिंदवारी में हुआ। यहां का लक्ष 100 लाभार्थियों का रहा। शाम पांच बजे तक नौ लाभाथियों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, इसी क्रम में कमासिन दूसरे नंबर पर रहा। यहां का 320 का था। शाम पांच बजे तक 39 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई, जोकि लक्ष्य का 12 प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।