Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाBusinessman Murder and Robbery in Chitrakoot Traders Demand Justice and Compensation

बांदा में लूट और हत्याकांड का खुलासा न हुआ तो आंदोलन करेंगे व्यापारी

चित्रकूट के कर्वी जनपद में व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि के घर हुई लूट और हत्या के मामले में व्यापारियों ने आयुक्त को ज्ञापन दिया है। उन्होंने एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है। यदि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:13 PM
share Share

चित्रकूटधाम मंडल के कर्वी जनपद में व्यापारी के घर हुई लूट और हत्या के खुलासे को लेकर व्यापारियों ने आयुक्त को ज्ञापन दिया। मांग किया कि घटना का खुलासा कराया जाए।पीड़ित परिवार को एक करोड का मुआवजा दिलाया जाए। अन्यथा की दशा में 25 नवंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है। व्यापारियों ने बताया कि पिछले दिनों चित्रकूट के कर्वी कस्बे में गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि के घर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की गला रेत कर हत्या कर दी गई।जिससे पुलिस की नाकामी साफ नजर आ रही है।लूट व हत्या को कई दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर हैं। मांग किया कि लूट, हत्याकाण्ड का खुलासा कराकर,पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये।पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये। सम्बन्धित थाना,कोतवाली के समस्त स्टाफ को तत्काल सस्पेंड किया जाये।कर्वी नगर में पुलिस गश्त और बढ़ाई जाये ।व्यापारियों के शस्त्र लाईसेंस शीघ्र बनवाये जाएं। अन्यथा की दशा में व्यापारी 25 नवंबर के आंदोलन को मजबूर होगें। इस दौरान संजीव सिंह बबलू,आदित्य निगम,तरूण सिंह,विजय कुमार,संदीप अग्रवाल,अनिल गुप्ता,उमेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें