सवारी भरी बस खाई में पलटी, परखच्चे उड़े
Banda News - फोटो- 3 खाई में पलटने से बस के उड़े परखच्चे सवारी भरी बस खाई में पलटी, परखच्चे उड़ेसवारी भरी बस खाई में पलटी, परखच्चे उड़ेसवारी भरी बस खाई में पलटी, प

बबेरू, संवाददाता। सवारियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस मुरवल में पेट्रोल पंप के आगे अनियंत्रत होने से खाई में पलट गई। इससे बस के परखचे उड़ गए। बस की छत पूरी तरह बस से अलग हो गई। सिर्फ सीटें, स्टेयरिंग और आधार का ढांचा बचा। गनीमत रही कि कोई भी सवारी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुई। सभी को मामूली बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर सभी को मामुली चोटें होने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रयागराज नंबर की बस यूपी-70 बीटी-8944 बांदा से राजापुर बबेरू कमासिन रूट पर नियमित सवारियां लेकर चलती है। बस सुबह सात बजे बांदा से सवारी लेकर बबेरू की तरफ जा रही थी, चालक काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था।
मुरवल स्थित पेट्रोल पंप के आगे चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस की छत और अगल-बगल की चेचिस से अलग हो गई। सिर्फ टायरों से लगा आधार, सीटें, स्टेयरिंग और आगे का हिस्सा बचा। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीर और स्थानीय लोगों ने सभी सवारियों को खाई से बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि कोई भी सवारी अधिक हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में बस सवार 12 सवारियां घायल हुई थीं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। ये हुए घायल 1. शीतल देवी पत्नी रजनीश निवासी नोवाड़ी थाना पृथ्वीपुर 2. कमल यादव पुत्र कमतू निवासी पिस्ता थाना बिसंडा 3. करण पुत्र कमल यादव निवासी पिस्ता थाना बिसंडा बांदा 4. बलकेश पत्र जगमोहन मझिला थाना बबेरू बांदा 5. गुड़िया पत्नी वीरेंद्र विश्वकर्मा निवासी उमरहनी थाना बबेरू 6. सुशीला पत्नी अंबिका प्रसाद निवासी बिलबई थाना बिसंडा 7. सत्येंद्र यादव पुत्र विजय बहादुर निवासी गुजैनी थाना मरका बांदा 8. अरविंद यादव पुत्र रामकरण निवासी धुंधुई थाना कमासिन बांदा 9. बालकेश पत्र जगमोहन निवासी मझिला थाना बबेरू जनपद बांदा 10 . सुधा विश्वकर्मा पुत्र राम भरोसे निवासी उमरेहनी थाना बबेरू बांदा 11. रोहित कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी सुनऊंहली थाना बबेरू बांदा 12. सेल कुमार पत्नी गंगा प्रसाद निवासी कालूकुआं थाना कोतवाली नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।