Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBundelkhand University Students Face Online Exam Application Issues

बांदा में विश्वविद्यालय परीक्षाएं 16 से

Banda News - बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने में कठिनाई हो रही है। लगभग एक महीने से वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है। विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 12 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज के परीक्षार्थी के लिए परीक्षा आनलाइन आवेदन करना मुश्किल हो जाता है। करीब एक माह से साइट दगा दे रही है। यह हर वर्ष की समस्या है। जिसे व्यवस्थित न कराने से परीक्षार्थी हलाकान रहते हैं। विश्वविद्यालय बाद में तारीख पे तारीख बढ़ाकर राहत पहुंचाने का काम कर रहा है।लेकिन इस समस्या से निजात के लिए कोई ठोस प्रयास नही किए जा रहे हैं। एक बार फिर परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क तक 13 दिसंबर तक कर दी गई है जबकि परीक्षाएं 16 से प्रस्तावित हैं। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र छात्राएं इधर करीब एक माह से बीए,एलएलबी के परीक्षा आवेदन को लेकर परेशान रहे।विद्यार्थियों का आरोप रहा कि इस समय विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्म आनलाइन भरे जा रहे हैं। अक्सर कैफों में जाकर फार्म भरवाने का प्रयास करते हैं लेकिन साइट ही दगा दे जा रही है। यह परीक्षा हो या फिर छात्रवृत्ति के आवेदन हर वर्ष ऐसी ही समस्या से दो चार होना पड़ता है। विश्वविद्यालय के द्वारा इस ओर कोई ठोस प्रयास नही किया जा रहे हैं। घनश्याम,अनिल,महेश,विनोद आदि ने बताया कि स्नातक और परास्नातक के परीक्षा फार्म भरने की पूर्व में आखिरी तिथि 29 नवंबर रही। विलंब शुल्क समेत 5 दिसंबर निर्धारित थी। जिससे परीक्षार्थी आवेदन के लिए मानसिक रूप से परेशान रहे कारण साइट का न चलना रहा। जिससे विश्वविद्यालय ने इस तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर तक बिना विलम्ब शुल्क कर दिया था।जबकि विलंब शुल्क की डेट नही दी थी। इधर 16 से परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया। हलांकि इसमें भी कुछ संशोधन किया गया,लेकिन 16 से ही परीक्षाएं हैं। इधर एक बार फिर विश्वविद्यालय को परीक्षा आवेदन की तिथि को बढ़ाना पडा। परीक्षा आवेदन बिना विलंब शुल्क 12 दिसंबर कर दिया गया। हलांकि यह तिथि निकल गई।अब 13 दिसंबर यानि आज 500 रूपया विलंब शुल्क समेत आनलाइन परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर आखिरी मौका दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें