Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBundelkhand Farmers Union Demands Investigation into Corruption and Substandard Construction

बांदा में मानक विहीन निर्माण व भ्रष्टाचार के खिलाफ, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Banda News - बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार और मानक विहीन निर्माण की जांच की मांग की। क्योटरा में जल संस्थान के कुएं की मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 20 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

बुंदेलखंड किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार व मानक विहीन निर्माण की जांच करने की मांग की है। बताया कि शहर कोतवाली के मुक्तिधाम मार्ग क्योटरा में जल संस्थान का कुआं बना है। नपा व जल संस्थान ने कुएं के मरम्मत के नाम पर कई बार सरकारी धन का बंदर बांट किया है। नपा ने मानक विहीन सीसी सड़क व नालियों का निर्माण कराया है। इससे वहां रह रहे लोगों के घरों में नाली का पानी भर जाता है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान श्रवण कुमार, योगेश शुक्ला, सरोज पाठक, सुशील, देवीदीन राजपूत, प्रशान्त तिवारी, राकेश, अमित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें