बांदा में घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या, भीड़ ने प्रेमी को मारा डाला
Banda News - बांदा के महबरा गांव में एक युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की। युवक ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे...
बांदा, संवाददाता। पैलानी थानाक्षेत्र के महबरा गांव में घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई। वारदात को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया। भीड़ ने हत्यारोपित को पकड़कर पीट-पीटकर मारा डाला। सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।
थानाक्षेत्र के महबरा गांव निवासी 22 वर्षीय मरजीना पुत्र मोहम्मद हुसैन और पड़ोसी गांव सबादा के 24 वर्षीय राहुल निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गत वर्ष चार दिसंबर को मरजीना के घरवालों ने उसका निकाह कर दिया। रविवार को दिन में मरजीना अपनी ससुराल से मायके आई। रात करीब डेढ़ बजे राहुल निषाद दीवार फांदकर उसके घर में घुसा। धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घरवालों का शोर सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने राहुल को घेर लिया। उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। दोनों गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।