टूटा अब तक का रिकार्ड, 92 प्रतिशत वैक्सीनेशन
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद जिले में अब तक हुए वैक्सीनेशन का रिकार्ड गुरुवार को...
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में अब तक हुए वैक्सीनेशन का रिकार्ड गुरुवार को टूटा। कुल 92 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। 908 लाभार्थियों में 835 ने वैक्सीन लगवाई।
सीएमओ के मुताबिक, पहले व दूसरे चरण के टीकाकरण के बाद अब तीसरे चरण में 20 गंभीर बीमारियों में से किसी से भी ग्रसित 45 से 59 वर्ष के मरीजों व 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। गुरुवार को जिला पुरुष अस्पताल में दो सत्र बनाए गए। यहां पहली बार टीका लगवाने वालों का वैक्सीन हुआ। 124 का लक्ष्य था। 124 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। वहीं, अन्य सेंटरों में हेल्थ और फ्रंट वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई गई। मेडिकल कॉलेज में 164 लाभार्थियों को वैक्सीन लगी। लक्ष्य 124 था। स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में 112 में 35, जसपुरा में 102 में 84, बहेरी में 30 में 30, बिसंडा में 20 में 20, बड़ोखरखुर्द में 191 में 190, कमासिन में 106 में 97 और तिंदवारी में 99 में 91 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।