Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBike Rider Dies After Collision with Ambulance in Baberu

बांदा में एंबुलेंस की टक्कर से घायल बाइक सवार ने तोड़ा दम

Banda News - बबेरू क्षेत्र में 50 वर्षीय नारायण, जो बाइक से जा रहे थे, एक एंबुलेंस से टकरा गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 17 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में एंबुलेंस की टक्कर से घायल बाइक सवार ने तोड़ा दम

एंबुलेंस की टक्कर से घायल बाइक सवार ने मेडिकल कॉलेज में दमतोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव निवासी 50 वर्षीय नारायण पुत्र देवीदयाल शनिवार दोपहर बाइक से बबेरू जा रहे थे। फुफुदी और कायल गांव के बीच घायलों को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान रात में दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भतीजे निरंजन ने बताया कि नारायण बड़ोदरा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। छह माह पहले गांव आए थे। शनिवार को किसी काम से बबेरू जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। अपने पीछे दो बेटी और दो बेटे छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से पत्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें