बांदा में बैंकिग सुविधा के दिए टिप्स,धोखाधड़ी से किया जागरूक
पंजाब नेशनल और आर्यावर्त बैंक ने भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज में बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्रों को बैंकिंग सुविधाओं, जॉब प्राप्ति, और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जानकारी...
पंजाब नेशनल और आर्यावर्त बैंक द्वारा संयुक्त रूप से भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज में बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैंकिग सुविधा और उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को बैंकिंग सुविधा और इससे होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया गया। | विद्यार्थियों को बैंक में जॉब कैसे प्राप्त करे,कैसे बैंक की तैयारी करें और बैंक से होने वाले सभी फायदों के बारे में समझाया गया। साथ ही छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन द्वारा हो रहे धोखा-धडी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। बताया गया कि किसी को भी अपना ओटीपी और खाता संख्या साझा न करें।बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।| पंजाब नेशनल बैंक से आर के अवस्थी वरिष्ठ प्रबंधक,आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से सुसौम्य यादव वरिष्ठ प्रबंधक और अभिषेक श्रीवास्तव प्रबंधक, राम लखन कुशवाहा पूर्व आर्यावर्त बैंक प्रबंधक,प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।