Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda Vegetable Market Suffers from Poor Facilities and Stray Cattle Issues

बोले बांदा: हम सब्जी दुकानदारों के हाथ..सिर्फ सब्जबाग

Banda News - बांदा के कैथी बाजार में सब्जी विक्रेताओं को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। गंदगी और अन्ना मवेशियों के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने नगरपालिका से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 27 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
बोले बांदा: हम सब्जी दुकानदारों के हाथ..सिर्फ सब्जबाग

बांदा। शहर के बीचो-बीच कोतवाली से करीब 200 मीटर की दूरी पर कैथी बाजार,चौक बाजार, सब्जी मंडी स्थित है। इसे जिले के व्यापारियों का केंद्र कहना गलत नहीं होगा, फिर भी यह मंडी उपेक्षा की शिकार है। यहां के दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। खास तौर पर अन्ना मवेशियों ने नाक में दम कर रखा है। मंडी में गंदगी फैलाने के साथ-साथ न जाने कितना ये अन्ना नुकसान कर देते हैं। यहां के सब्जी दुकानदारों ने अपना दर्द आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से बयां किया। अव्यवस्थाओं से व्यापार पर पड़ता असर: कोतवाली के पास सब्जी की थोक और फुटकर मंडी लगती है। मंडी के दुकानदारों ने बताया कि इन दिनों वह और यहां काम करने वाले कर्मचारी कई तरह की समस्याओं और मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं। वजह, मंडी में अव्यवस्थाएं हावी हैं। हर तरफ गंदगी है। जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे हैं। भीड़भाड़ के दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि मंडी कचरे के ढेर की तरह दिखती है। सब्जी दुकानदार आशू कहते हैं कि पेयजल, शौचालय, जलभराव और पार्किंग की समस्या से हम पूरे साल जूझते हैं। दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी यहां पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बाजार में बना शौचालय इतना गंदा है कि दुर्गंध दूर तक परेशान करती है। दुकानदारों का मंडी में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अविनाश कहते हैं कि कई बार हमने नगरपालिका में शिकायत की पर कुछ न हुआ। चुनाव के समय वोट के लिए आने वाले प्रत्याशियों ने हमसे जीतने के बाद यहां की दशा सुधारने का आश्वासन भी दिया, लेकिन ले देकर हमारे हाथ सिर्फ सब्जबाग (झूठा दिलासा) ही लगा।

मंडी में रहता अन्ना मवेशियों का जमावड़ा:अन्ना मवेशी भी मंडी की बड़ी समस्या हैं। सुबह से शाम तक अन्ना मवेशियों का यहां पर जमावड़ा लगा रहता है। सड़कों पर पड़ी सब्जियों को खाने के लिए अन्ना मवेशी मंडी में घूमते हैं। कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं। अन्ना मवेशियों के हमले में अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं। रात के वक्त अन्ना मवेशी आक्रामक हो जाते हैं।

गंदगी से सेहत होती प्रभावित: मंडी में बैठे सब्जी दुकादारों ने बताया कि दुकान के सामने नालियां नहीं बनी है। जगह-जगह जलभराव है। मच्छरों के आतंक से हर मौसम में यहां कामगार डेंगू, मलेरिया से ग्रसित हो जाते हैं। कई बार जिम्मेदार अफसरों से मिलकर, फोन पर या अन्य मौकों पर समस्याओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कभी भी कुछ हुआ नहीं।

बोले दुकानदार

पीने के लिए पानी का कोई इंतजाम नहीं है। गर्मी में गला तर करने को पानी खरीदते हैं। -मोहम्मद यासीन

मंडी में सैकड़ों पल्लेदार काम करते हैं। गंदगी की वजह से कोई न कोई बीमार रहता है। -मोहम्मद शमीम

शौचालय की हालत खराब है। गंदगी रहती है। न चाहते हुए इसका ही प्रयोग करना पड़ता है। -जमील खान

200 मीटर पर शहर कोतवाली है। फिर भी सुबह-शाम हर रोज जाम से जूझना पड़ता है। -जान मोहम्मद

बोले जिम्मेदार

प्रभारी ईओ नपा रजत वर्मा कहते हैं कि सब्जी विक्रेताओं की जो भी समस्याएं हैं। उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही जलभराव की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। अन्य जो भी दिक्कतें हैं। सब्जी विक्रेता सीधे आकर बताएं, यथासंभव समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें