Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda s Drainage Issues Cleanliness Claims Fall Flat Amidst Rainy Season

जहां शतप्रतिशत सफाई का दावे उसी नाना में भरी मिली सिल्ट

Banda News - बांदा में नपा ने जहां-जहां शत प्रतिशत सफाई का दावा किया है, वहां नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। बारिश से पहले सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि नाले साफ नहीं हुए हैं। जलभराव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 11 May 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
जहां शतप्रतिशत सफाई का दावे उसी नाना में भरी मिली सिल्ट

बांदा। संवाददाता नपा ने जहां-जहां शत प्रतिशत सफाई के दावे किए हैं, वहां के नाला और नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। ऐसे में जिम्मेदारों की मनमानी और लापरवाही इस बारिश शहरियों पर भारी पड़ेगी। जलभराव से दो-चार होना पड़ेगा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। शहर को जलभराव से बचाने के लिए बारिश से पहले नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। छोटे-बड़े कुल 45 नाला-नालियां हैं, जिन्हें साफ कराने के लिए करीब 150 सफाई कर्मियों की फौज लगाए जाने का दावा किया जा रहा है। नपा का दावा है कि ज्यादातर बड़े नाले साफ किए जा चुके हैं।

सिल्ट निकालने के साथ उठवाई जा चुकी है। दावे कागजों तक सीमित हैं। असल में जहां-जहां शतप्रतिशत सिल्ट निकासी कर सफाई का दावा किया गया है। वहां-वहां के नाला अभी गंदगी से बजबजा रहे हैं। इससे इस बारिश जलनिकासी में अवरोध होने पर जलभराव होना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें