Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda Brawl Two Parties File Cross FIR After Violent Dispute

दो पक्षों में मारपीट पर आठ पर एफआईआर

Banda News - बांदा। संवाददाता दो पक्ष में आपसी विवाद के चलते मारपीट हुई। दोनों पक्ष ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 9 Jan 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on

बांदा। संवाददाता दो पक्ष में आपसी विवाद के चलते मारपीट हुई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शहर कोतवाली क्षेत्र के खुटला रहुनिया राजघाट निवासी गोविंद के मुताबिक, शाम करीब आठ बजे ठेला से परिवार के साथ इलाहाबाद जा रहा था। रास्ते में ओमप्रकाश ने दोनों बेटों राजकुमार, टिप्पू व पत्नी फूला के साथ आकर ठेला रुकवा लिया। गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बीचबचाव के दौरान बेटे गजराज, बेटी नेहा व पत्नी माया को काफी चोट आई है। दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश के मुताबिक, शाम करीब आठ बजे घर पर था। क्षेत्र निवासी देव कुमार ने फोनकर खुटला बुलाया। बोला अपने रुपये ले जाओ। बेटे राजकुमार व पत्नी फूला के साथ खुटला पहुंचा तो गोविंद अपने तीनों बेटे देवकुमार, धर्मराज व गजराज के साथ गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर सभी एकराय होकर मारने पीटने लगे। बीच बचाव के लिए आए बेटे व पत्नी से भी मारपीट की। दोनों पक्ष की तहरीर पर आठ को नामजद करते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें