बांदा में दीक्षांत समारोह में 50 कार्यकत्रियों को बांटी जाएगी किट
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षान्त समारोह में 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किट बांटा जाएगा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने बाल विकास कौशल दक्षता कार्यशाला आयोजित की, जिसमें...
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षान्त समारोह 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने तीन दिवसीय ‘बाल विकास कौशल दक्षता कार्यशाला आयोजित की। सह-अधिष्ठाता डा. वंदना कुमारी ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इसलिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में आ रहे तीन से छह वर्ष के बच्चों को शालापूर्व शिक्षा देने में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके दृष्टिगत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बालकों के सर्वांगिण विकास के लिए इस बाल विकास कौशल दक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, डा. पूर्वी निषाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रकाश, प्रियांशी पटेल, डा. दीप्ती भार्गव आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।