Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda Accident Tree Branch Falls on Biker During Road Widening

पेड़ हटाने में गिरे पोल के नीचे दबा बाइक सवार, गंभीर

Banda News - फोटो-8 संकटमोचन मंदिर के पास पोल के नीचे दबे बाइक सवार को निकलाते पुलिसकर्मी पेड़ हटाने में बिजली का खंम्भा युवक के ऊपर गिरा गंभीर पेड़ हटाने में बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 13 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
 पेड़ हटाने में गिरे पोल के नीचे दबा बाइक सवार, गंभीर

बांदा, संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को हटाए जा रहे पेड़ की डाल टूटने से संकटमोचन मंदिर के पास एक पोल बाइक सवार पर गिर पड़ा। पोल के नीचे दबे बाइक सवार को आननफानन निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मार्ग पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक डायर्वट कर दिया गया। अशोक लाट तिराहे से संकटमोचन मंदिर के आगे तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण में बाधा बने पेड़ और पोल हटाए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर बिना बैरियर लगाए पेड़ों के कटान का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान राहगीर भी निकल रहे थे।

पेड़ हटाने के दौरान डाल बिजली की केबल पर गिरी तो एक पोल गिर पड़ा। पोल छतरपुर के परेई गांव निवासी बाइक सवार 30 श्रीराम पुत्र गयादीन पर गिरा। यह देख मार्ग पर मार्ग पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने आननफानन पोल हटाकर युवक को उसके नीचे से निकाला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद पुलिसकर्मियो ने रास्ता बंद कर दिया। राहगीर स्वराज्य कॉलोनी से आए-गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें