बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर की टक्कर से पलटी कार
Banda News - बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार पलट गई। गनीमत

बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार पलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार दंपति और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए। मामूली चोटें आईं थीं, जिन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दिल्ली कैंट के एयरफोर्स निवासी 40 वर्षीय नितेश अपनी 35 वर्षीय पत्नी सरिता, दो बेटों 10 वर्षीय पारस और छह वर्षीय कबीर को लेकर बुधवार सुबह चित्रकूट जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बिसंडा थानाक्षेत्र के पुनाहुर स्थित चैनेज-23 के पास सामने से आया तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे कार पलट गई। राहगीरों की सूचना पर यूपीडा के एंबुलेस चालक दीपक यादव अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।
कार का शीशा तोड़कर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सभी लोगों को मामूली चोटें आईं। इसी तरह जनपद महोबा के ग्योड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय छोटे पुत्र ईश्वरदीन, 40 वर्षीय विमला पत्नी मोहनलाल बुधवार को टैंपो से मटौंध जा रहे थे। इचौली के पास टेंपो अंनियत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों लोग दब गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।