Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदा73 percent of vacant frontline workers got vaccinated

छूटे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 73 प्रतिशत ने कराया वैक्सीनेशन

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता छूटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए गुरुवार को जिले में 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 18 Feb 2021 11:11 PM
share Share

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

छूटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए गुरुवार को जिले में 10 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया। 2108 में 1533 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया, जोकि 73 प्रतिशत रहा। इसमें कुल 125 वैक्सीन खर्च हुई।

सीएमओ के मुताबिक, जिला पुरुष चिकित्सालय में लक्ष्य 458 के सापेक्ष 322, मेडिकल कॉलेज में 457 में 321, पुलिस लाइन में 145 में 124 छूटे लाभार्थियों ने टीका लगवाया। वहीं, सात सेंटरों पर टीके लगाए गए। स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में 267 में 161, बबेरू में 147 में 117, जसपुरा में 140 में 108, बिसंडा में 90 में 64, कमासिन में 79 में 72, तिंदवारी में 160 में 134, अतर्रा में 165 में 110 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। जिले में कमासिन में सबसे ज्यादा 91 प्रतिशत और अतर्रा में सबसे कम 67 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें