कोरोना के 63 नए मामले आए सामने
कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर 63 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1179 हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस लाइन में भी...
कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर 63 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1179 हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस लाइन में भी बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम तक जिले में 63 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए। अब तक कुल संख्या 1179 हो गई। उन्होंने बताया इनमें शहर के बंगालीपुरा,स्वराज कालोनी, कालूकुआं, आवास विकास पुलिस लाइन, गांव पिपरी, तिंदवारी आदि के संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।