Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदा45 new cases of corona total number of infected 1526

कोरोना के 45 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1526

कोरोना का जिले में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। गुरुवार को एक बार फिर 45 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1526 हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस लाइन समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 17 Sep 2020 11:04 PM
share Share

कोरोना का जिले में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। गुरुवार को एक बार फिर 45 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1526 हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस लाइन समेत कई स्थानों में बैरीकेडिंग की गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम तक जिले में 45 कोरोना के नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संख्या 1526 हो गई है। उन्होंने बताया इनमें शहर के पुलिस लाइन, बलखंडीनाका, कालूकुआं, खिन्नीनाका, डीआईजी आफिस के अलावा दोहा, जमवारा, तिंदवारी, बबेरू, गजनी आदि गांवों में संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिससे संक्रमण से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें