314 स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 208 पॉजिटिव

बांदा। वरिष्ठ संवादाता कोविड महामारी को लेकर राहत भरी बात रही कि शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 30 April 2021 10:21 PM
share Share

बांदा। वरिष्ठ संवादाता

कोविड महामारी को लेकर राहत भरी बात रही कि शुक्रवार को 314 मरीज स्वस्थ्य होकर कोविड हॉस्पिटलों से अपने-अपने घर को लौटे। जांच में 208 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, तीन संक्रमितों की मौत हो गई।

सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि घातक महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। लेकिन राहत की बात है कि जिले में स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शुक्रवार को कुल 2252 जांचें हुईं। इसमें आरटीपीसीआर से 764, एंटीजन से 1474 और ट्रू-नॉट से 14 जांचें हुईं। 208 नए रोगियों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 126 ग्रामीण इलाके और 82 शहरी क्षेत्र के रहे। संक्रमितों में 145 पुरुष और 63 महिलाएं शामिल थीं। अब तक संक्रमण से जिले में 107 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 1704 मामले सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के केस स्वराज कॉलोनी, इंदिरानगर, डीएम कॉलोनी, आवास-विकास, कैलाशपुरी, नरैनी, बिसंडा, बबेरू ओर महुआ ब्लॉक से सामने आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें