मंडल कारागार में डाक्टर समेत 13 कोराना संक्रमित मिले
Banda News - मंडल कारागार में डाक्टर समेत 13 कोराना संक्रमित मिले
जिले में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। सोमवार को 44 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिले हैं। इनमें मंडल कारागार में डॉक्टर समेत 13 संक्रमित निकले है। कैदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है। जिले में कुल 807 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
सोमवार को कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि 44 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें मंडल कारागार के चिकित्सक समेत 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें डॉक्टर व उनके परिवार के चार लोग है। बांकी छह कैदी है। दो दिन पहले भी सात कोरोना संक्रमित मिले थे। उनमें एक कैदी व छह जेल स्टाफ था। इस प्रकार जेल में इस समय जेल में 20 कोरोना संक्रमित है। इनमें सात कैदी है। जेलर आरके सिंह ने बताया कि सभी कैदियों को क्वारंटीन किया गया है। उनके रहने व खाने का प्रबंध अलग से किया गया है। इसके अलावा डॉक्टर व उनके परिवार के चार सदस्य संक्रमित हुए हैं। जेल के छह कर्मचारी भी संक्रमित है। बताया कि इस समय जेल में 972 कैदी बंद है। इनकों संक्रमण से बचाना चुनौती है। वहीं एसपी कार्यालय में दो महिला आरक्षी समेत तीन और कोरोना संक्रमित मिले। इंदिरा नगर में 10 वर्षीय बालक समेत नौ संक्रमित मिले हैं। कालूकुआं, जवाहर नगर, क्योटरा व रामनगर में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल 807 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें नरैनी के कोविड अस्पताल में 118 मरीज भर्ती है। राजकीय मेडिकल कालेज में गंभीर रूप से बीमार 32 मरीज भर्ती कराए गए हैं।
ये है आंकड़े....
अब तक जांचें-48260
अब तक पॉजिटिव-807
अब तक ठीक हुए मरीज-365
अब बचे एक्टिव मरीज-335
अब तक हुई मौतें-8
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।