Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ban on eating pan-masala in the UP Assembly Speaker Satish Mahana told that if caught, the fine will be so much

यूपी में इस जगह पान मसाला और गुटखा पर संपूर्ण बैन, मिला तो 1000 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा

  • यूपी विधानसभा में पान-मसाला खाने पर रोक लगा दी गई है। नए नियम के तहत विधानसभा में पान मसाला खाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार जुर्माना लगेगा। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में इस जगह पान मसाला और गुटखा पर संपूर्ण बैन, मिला तो 1000 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और पान मसाला खाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यूपी विधानसभा में पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध है। यह कर्मचारियों सहित सभी पर लागू होता है। पान मसाला के साथ पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर किसी विधायक ने पान मसाला की पीक थूके दी। इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल वहां जाकर सफाई सुनिश्चित करवाई और इस अव्यवस्थित व्यवहार की भर्त्सना की। इसके बाद सदन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा के प्रति केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है, परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है।

ये भी पढ़ें:विधानसभा में पान मसाला थूके जाने पर भड़के सतीश महाना, सदस्यों को खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार कर देंगे, औरंगजेब को लेकर सपा पर खूब गरजे योगी

इसके बावजूद उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि यदि भविष्य में वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे वहीं रोकें और विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। महाना ने यह भी कहा कि जिसने यह कार्य किया है, वह स्वयं आगे आकर स्वीकार करे, अन्यथा उन्हें बुलाना पड़ेगा। उन्होंने सदन में पुनः इस विषय पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों का सम्मान और उनकी आस्था का प्रतीक है। इसकी स्वच्छता और मर्यादा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।