Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरYouth Festival Celebrated at MLK PG College Students Shine in Dance and Science Exhibitions

युवा उत्सव कार्यक्रम में मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज ने नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा आयुषी मिश्रा ने एकल नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 20 Nov 2024 06:12 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के सैनिक तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज टीम समूह ने नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया। इस पर टीम को सात हजार रुपए चेक के साथ मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकल नृत्य में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज की छात्रा आयुषी मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही। जिसे नेहरू युवा एवं युवा कल्याण विभाग से पांच हजार का चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अंश चावला को प्रथम स्थान मिलने पर उन्हें तीन हजार रुपए चेक के साथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के हाथों दिया गया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा पायल कसौधन ने कलश सजावट में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके लिए पायल को नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से एक हजार रुपए नकद, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की सांस्कृतिक इंचार्ज अर्चना श्रीवास्तव ने बताया है कि नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विकास विभाग की ओर से एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ आलोक शुक्ला, डॉ अनामिका श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन व अर्चना श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें