Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWriting Competition Held at Balrampur School Top Students Honored

सुलेख में पिंकी, तेजस्वी व रोहित रहे अव्वल

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। नगर शिक्षा संसाधन केंद्र के आदर्श कंपोजिट विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
सुलेख में पिंकी, तेजस्वी व रोहित रहे अव्वल

बलरामपुर, संवाददाता। नगर शिक्षा संसाधन केंद्र के आदर्श कंपोजिट विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया। जिसमें छठवीं कक्षा की पिंकी वर्मा, सातवीं की तेजस्वी कनौजिया एवं आठवीं कक्षा के रोहित को प्रथम स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता डायट प्रवक्ता सपना वर्धन की निगरानी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के बाद छात्रों के सुलेख का मूल्यांकन डायट प्रवक्ता ने करते हुए परिणाम घोषित किया। इसमें कक्षा 6 में पिंकी वर्मा प्रथम, मानसी मौर्य द्वितीय एवं अल्फी तीसरे स्थान पर रहीं। सातवीं कक्षा में तेजस्वी कनौजिया प्रथम, रीफा खान द्वितीय व अंशु मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 8 में रोहित प्रथम, गणेश मौर्य द्वितीय एवं मोना चौधरी तीसरे स्थान पर रही। इन सभी छात्रों को डायट प्रवक्ता ने सम्मानित करते हुए उनके सुंदर सुलेख की प्रशंसा की। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सलमा खान ने बताया कि विभाग के निर्देश पर विद्यालय स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के राइटिंग को सुंदर बनाना रहा। इस दौरान शिक्षामित्र अखिलेश तिवारी सहित अनुदेशक का प्रतियोगिता आयोजन में योगदान रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें