नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचएं अधिकारी: मंडलायुक्त
बलरामपुर के मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने फसल बुवाई के दौरान खेतों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हार्ड एरिया में बोरिंग सफल नहीं होने से...
बलरामपुर, संवाददाता। देवीपाटन मंडल आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने फसल बुवाई के दौरान नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि जिले के चार विकास खंड पचपेड़वा, हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर व गैसड़ी हार्ड एरिया अन्तर्गत आता है। इन क्षेत्रों में बोरिंग सफल न होने से किसानों को फसलों की सिंचाई में परेशानी उठानी पड़ती है। कहा कि किसानों को फसल सिंचाई में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सिंचाई विभाग नहरों में पूरी क्षमता के साथ खेतों तक पानी उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि नहरों के माध्यम से बड़े तालाबों को भरा जाए और इनका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाए। मंडलायुक्त ने बड़े जलाशयों के साथ चित्तौड़गढ़ बांध की सिल्ट सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं अभियंता हाइड्रोलॉजी को हार्ड एरिया ब्लाक में सर्वे करने का निर्देश दिया, जिससे उन स्थानों को चिन्हित किया जा सके जहां पर बोरिंग सफल हो। मंडलायुक्त ने जिले में सिंचाई के लिए नया बैराज बनाए जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।