Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरWater Crisis in Ganeshpur Village Tube Well Issues Persist After Installation

एक माह से कराया जा रहा ट्यूबेल का ट्रायल, नहीं मिला शुद्ध जल

जल जीवन मिशन के तहत गांव गणेशपुर में ट्यूबवेल लगवाने के बाद भी साफ पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई है। गांव के प्रधान और ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 17 Sep 2024 05:39 PM
share Share

जरवा, संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ट्यूबवेल लगवाकर ओवरहेड टैंक बनवाने के बाद पाइपलाइन बिछाई जा रही है। विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम गणेशपुर में करीब एक माह पूर्व लगाए गए ट्यूबवेल से साफ पानी की आपूर्ति आज तक सामान्य नहीं हो पाई। यह समस्या गांव वालों के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट बना हुआ है।

गांव के प्रधान हकीम खां ने बताया कि जब ट्यूबेल का ट्रायल हुआ तो शुरू में दो से तीन घंटे तक गंदा पानी आना शुरू हुआ, जो हमेंशा गंदा ही बना रहा। अभी एक माह पूर्व भी ट्यूबेल ट्रायल की गई लेकिन स्थिति जस की तस दिखी। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका। इस समस्या के चलते गांव के लोग शुद्ध पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। घनश्याम, रामनरेश, राम प्रसाद, नान बच्चा, गुलाम राम, कुबेर, घनश्याम, लाल बिहारी, सिराज अहमद आदि ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है ताकि उन्हें दैनिक जीवन के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। इस सम्बन्ध में जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियन्ता संदीप सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल डिवीजन के अधिकारी से वार्ता कर समस्या का निदान शीघ्र ही कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें