Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWater Coolers in Uttarola Malfunctioning Residents Struggle for Clean Drinking Water

नगर में लगे अधिकतर वाटर कूलर खराब, लोग परेशान

Balrampur News - उतरौला नगर में लगे अधिकांश वाटर कूलर खराब हैं, जिससे नगरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। लोग इधर-उधर भटक रहे हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खराब वाटर कूलर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 10 March 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
नगर में लगे अधिकतर वाटर कूलर खराब, लोग परेशान

गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला नगर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए गए अधिकांश वाटर कूलर खराब हैं जिसके चलते लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वाटर आरओ कूलर खराब होने के कारण बाजार आने वाले लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नगरवासियों समेत बाजार आने वाले ग्राहकों ने पेयजल की समस्या दूर कराने को लेकर कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगाई लेकिन आज तक समाधान नहीं हो सका।

गर्मी बढ़ाने के साथ प्यास की शिद्दत धीरे-धीरे बढ़ रही है। नगर में लगे अधिकतर वाटर आरओ कूलर खराब हैं। कुछ वाटर कूलर चालू हैं लेकिन उनमें से फिल्टर पानी की जगह साधारण पानी निकल रहा है। वहीं कुछ वाटर कूलर में से इतना कम पानी निकलता है कि एक बोतल भरने के लिए आधा घंटे खड़े होना पड़ रहा है। नगर वासियों का कहना है कि खराब चल रहे वाटर कूलरों को सही कराने को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। राशिद अली, मोहम्मद अली, साहबदीन, हबील खान, मंगल प्रसाद, संतराम ने आरोप लगाया कि खराब वाटर कूलर सही कराने को लेकर नगर पालिका की ओर से कोई रुचि नहीं ली जा रही है। लोगों ने बताया कि करबला के निकट मोटे शाह बाबा के मजार के बाहर लगवाया गया वाटर कूलर पिछले कई महीने से खराब है। दरगाह पहुंचने वाले जायरीनों व अकीदतमंदों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। खराब वाटर कूलर शोपीस बना हुआ है। टैक्सी स्टैंड पर लगा वाटर कूलर पिछले एक महीने से खराब है। लोगों का कहना है कि इसका पानी फिल्टर भी नहीं हो रहा है। जिस कारण लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। दुकानदारों, यात्रियों, राहगीरों को शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं भीमराव अंबेडकर चौराहा व बस स्टैंड परिसर में लगा वाटर कूलर खराब चल रहा है। समाजसेवी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर सही कराया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने कहा कि वाटर कूलर में जो भी कमियां हैं उसे शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।