बजबजाती नालियां, बिखरे कूड़े बने वार्ड के पहचान
Balrampur News - हिन्दुस्तान पड़ताल उतरौला, संवाददाता। मोहल्ला पटेल नगर के वार्ड संख्या 21 में पानी के
हिन्दुस्तान पड़ताल उतरौला, संवाददाता।
मोहल्ला पटेल नगर के वार्ड संख्या 21 में पानी के निकास के लिए बनी नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। नालियां भठी होने के कारण उसका पानी रास्तों एंव सड़कों पर ओवर फ्लो होकर बहता रहता है। पूरी तरह जर्जर व ध्वस्त नालियां कूड़े से पटी हैं। जल निकास न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसता रहता है। इन नालियों की साफ-सफाई व पुन: निर्माण करना आवश्यक है। जिससे जल निकासी की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल सके।
वार्ड में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। समय-समय पर साफ-सफाई न होने से लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। नाली में भरा कूड़ा, कचरा और गंदगी से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वार्ड की गलियां इतनी सकरी और ऊबड़-खाबड़ है कि इसमें चौपाइयां तो दूर दोपहिया वाहनों से भी गुजरना जान जोखिम में डालना है। इस वार्ड में पीने के लिए एक भी हैडपंप नहीं है। एक वाटर आरओ कूलर नजीर के आवास के पास लगा हुआ है, जिससे वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैय्या हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।