वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस देश में फैला रही भ्रम: राहुल
Balrampur News - बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ सुधार जन कल्याण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वक्फ के बारे में जानकारी दी गई और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राहुल राज रस्तोगी ने...

बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को अटल भवन कार्यालय पर वक्फ सुधार जन कल्याण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्फ के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसी क्रम में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सभी संगठनात्मक जिलों में प्रेस वार्ता एवं जिला संगोष्ठी शनिवार को आयोजित की गई है। लोक सभा में वोटिंग से वक्फ में संशोधन कानून को लाया गया है। वक्फ में पहले भी संशोधन हो चुका है। कांग्रेस इसको लेकर देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। वक्फ को लेकर पहले भी कुछ बिन्दु जोड़े गए थे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने शासन किया। इसलिए वक्फ बोर्ड में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी पदस्त थे। दान के नाम पर मुश्लिम परिवारों ने वक्फ को दान दिया। दान की गई जमीन के रख रखाव के लिए मुतल्वी ने कब्जा कर लिया। आठ लाख एकड़ से अधिक जमीन में 70 प्रतिशत से अधिक वक्फ की जमीन पर कोठी, होटल आदि बनवाकर कब्जा लिया गया। जबकि उस जमीन पर सोशल वेलफेयर का कार्य होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुश्लिम बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा अधिक है। वक्फ बोर्ड में गरीब परिवारों के साथ छल हुआ। सच्चर कमेटी ने भी अवैध कब्जे की बात को माना था। लखनऊ में इस तरह की जमीनें बहुत हैं। जिस पर वक्फ अपना दावा कर रहा है। इसी तरह दिल्ली एवं बराणसी के यूपी कॉलेज पर वक्फ द्वारा दावा किया जा रहा है, जबकि वह जमीन राज परिवार की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर विधायक तक वक्फ के घोटाले में शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष केरल व कर्नाटक में 22 हजार एकड़ जमीन बेच दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, बिन्दू विश्वकर्मा, विष्णुदेव गुप्ता, अब्दुल अजीज खान, विश्राम सिंह, महिपाल चौधरी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता डीपी सिंह वैस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।