Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsVillagers Struggle with Blocked Drains in Lohati Demand Regular Cleaning Services

सफाईकर्मी की लापरवाही से नालियां जाम, ग्रामीण परेशान

Balrampur News - ग्राम पंचायत नेवलगढ़ के ग्राम लोहटी में नालियां जाम हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को गंदगी और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं और ग्रामीणों को खुद ही सफाई करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 12 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी की लापरवाही से नालियां जाम, ग्रामीण परेशान

जरवा, संवाददाता। गैंसड़ी विकासखंड की ग्राम पंचायत नेवलगढ़ के ग्राम लोहटी में नालियां पूरी तरह से पटकर जाम हो चुकी हैं। जल निकासी बाधित होने से ग्रामीणों को गंदगी से जूझने के साथ-साथ तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। गांव में सफाईकर्मी लंबे समय से नियमित रूप से नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी केवल मुख्य सड़क के पास सफाई करके चला जाता है, जबकि गांव के अंदर की हालत बद से बदतर होती जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें मजबूरन अपने घरों के सामने नालियों की सफाई खुद ही करनी पड़ती हैं।

सर्दियों में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन वर्षा ऋतु में हालात गंभीर हो जाते हैं। गंदे पानी के बीच से लोगों को आवागमन करना पड़ता है, जिससे बच्चों के स्कूल जाने के दौरान उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। बेकारु यादव, शिवम, राम नारायण, घनश्याम राजेंद्र, रमेश, विनय आदि ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मियों की अनियमितता इस समस्या का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया एडीओ पंचायत से सफाईकर्मियों की जानकारी प्राप्त कर सफाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें