डेढ़ दशक से नहीं हुई सड़क की मरम्मत, लोग परेशान
Balrampur News - सादुल्लाह नगर के ग्रामीणों को हसनापुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग की जर्जर स्थिति से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 15 साल पहले बने इस मार्ग की मरम्मत न होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी...
सादुल्लाह नगर, संवाददाता। हसनापुर जाने वाला सम्पर्क मार्ग धंस उजड़कर जर्जर होने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत हसनापुर को सादुल्लाह नगर-गौराचौकी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग का डामरीकरण निर्माण कार्य लगभग डेढ़ दशक पूर्व कराया गया था। जुबेर अहमद, मोहम्मद मतीन, नसीम, अबु साद, राम नरेश, मसीहुददीन, गौरीशंकर, वकील, राम प्यारे वर्मा, कौसर अली, जाहिद अली आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के 15 वर्ष बाद भी सड़क की मरम्मत न होने से हसनापुर के ग्रामीणो को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लखनीपुर प्राथमिक विद्यालय को भी जोड़ती है। जर्जर सड़क होने से नौनिहालों को स्कूल आने जाने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने डीएम पवन अग्रवाल से सड़क की विशेष मरम्मत/पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।