Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरVillage Head and Card Holders Accuse Fair Price Shop Dealer of Corruption at Indo-Nepal Border

अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता: इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित बनकटवा खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और कार्ड धारकों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कोटेदार ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 24 Aug 2024 01:02 PM
share Share

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित जंगलवर्ती ग्राम पंचायत बनकटवा खुर्द में ग्राम प्रधान व कार्ड धारकों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं दे रहे हैं।

शांति देवी, तारावती, दुलारी देवी,लीलावती, कलावती, अनारकली, पुष्पा, कलावती, अब्दुल अजीज, राजकुमार यादव, ननकने यादव, मालिकराम यादव, भूरे यादव व चेतराम गौतम समेत दर्जनों कार्ड धारकों ने कहा कि उचित दर विक्रेता रशीद मंसूरी ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर उन्हें सिर्फ रसीद थमा देते हैं। यह सिलसिला लगातार तीन माह से चल रहा है। जब कार्ड धारक राशन लेने जाते हैं तो उचित दर विक्रेता रशीद मंसूरी बीमार होने की बहानेबाजी कर राशन बाद में देंगे कहकर उन्हें वापस लौटा देता है। इसकी शिकायत ग्रामीणो उच्चाधिकारियों से की थी। शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक शुक्रवार को बनकटवा खुर्द पहुंचे तो ग्रामीणो ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जांच किए जाने की मांग करने लगे। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जानकारी मिली है। उचित दर बिक्रेता की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें