Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Over 36 000 Students Strict Monitoring to Prevent Cheating

बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख का होगा पहरा

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर परीक्षाएं सोमवार से

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 23 Feb 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख का होगा पहरा

बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में 36146 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल को रोकने के लिए जहां कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है वहीं 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 67 स्टैटिटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस कर्मियों का सख्त पहरा होगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी को भी भटकने नहीं दिया जाएगा। हर अराजक तत्वों पर सुरक्षा कर्मियों की कड़ी निगरानी होगी। जिले में इस बार कोई भी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्र नहीं हैं।

जिले में सोमवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 20823 एवं इंटरमीडिएट में 15323 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। जिले में 67 केंद्रों पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो सीधे जिला एवं राज्य कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। प्रथम पाली प्रात: 8:30 से सुबह 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को 45 मिनट पूर्व एडमिट कार्ड व वालपेन के साथ परीक्षा कक्ष में जाना होगा। मोबाइल अथवा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की पूरी तरह से मनाही है। जिले में इस बार कोई भी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्र नहीं हैं। सभी केंद्र सामान्य है। छात्रों को परीक्षा के पूर्वी प्रत्येक स्कूल में माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। विद्यालयों से छात्रों को प्रवेश पत्र वितरण कार्य किया जा चुका है।

जिलाधिकारी की निगरानी में जिले के 67 केंद्रों पर सोमवार से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है। नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो प्रत्येक केंद्र पर चल रहे परीक्षा कक्षाओं की सीधे ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगा। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

मृदुला आनंद डीआईओएस बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें