पुलिया की रेलिंग टूटी, दुर्घटना का खतरा
Balrampur News - सादुल्लाह नगर के मद्दौघाट बाजार से देवरिया आदम को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया की रेलिंग कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति दुर्घटना का खतरा बढ़ा रही है। उन्होंने...

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास खण्ड रेहराबाजार के मद्दौघाट बाजार से देवरिया आदम को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया की रेलिंग महीनों से टूटकर क्षतिग्रस्त है। पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया के नीचे नहर की माइनर संचालित है। पानी का संचालन होने पर इस पुल से गुजना जोखिम भरा होता है। जावेद चौधरी, महमूद आलम, फिरज चौधरी, नंद किशोर श्रीवास्तव, शिवम आदि लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुलिया रेलिंग का मरम्मत कराया जाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।