Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsUnveiling of Maharaja Dharmendra Prasad Singh Statue in Balrampur

महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Balrampur News - बलरामपुर में रविवार को महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके सुपुत्र महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने की। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 12 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बलरामपुर, संवाददाता। नगर के कॉम्प्लेक्स परिसर में रविवार को महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके सुपुत्र महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रविवार को नगर पालिका रोड पर नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स में महराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह बोले उनके पिता केवल मेरे लिए नहीं बल्कि बलरामपुर के लिए एक आदर्श पुरुष थे। उन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सेवा और संस्कृति ही असली नेतृत्व है।

महाराजा जयेन्द्र ने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर बलरामपुर की सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सदर विधायक पलटूराम, पूर्व विधायक मंगलदेव सिंह, विधायक गैसड़ी राकेश यादव एवं पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें